हल्द्वानी की मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों की संस्था रोशनी सोसायटी के डाउन सिंड्रोम युवक आदित्य गुरूरानी ने 83 Kg बर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता
HALDWANI NEWS; Uttarakhand State Power Lifiting Association द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19से 21 जुलाई तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) देहरादून में आयोजित किया गया। जिसमें हल्द्वानी की मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों की संस्था रोशनी सोसायटी के डाउन सिंड्रोम युवक आदित्य गुरूरानी ने 83 Kg बर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता . इसके साथ ही आदित्य का चयन National Power Lifiting Association की आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दे आदित्य ने प्रतियोगिता के विभिन्न प्रारुप में भार उठा कर अपना रिकार्ड कायम किया।
तो वही रौशनी सोसायटी के कोच एवं आदित्य के पिता योगेश गुरुरानीइस प्रतियोगिता में आदित्य के साथ गये थे और उन्होंने बताया कि आदित्य का पूरा परिवार उसकी इस उपलब्धि पर अत्यंत खुश है साथ ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आशान्वित भी है इसके साथ ही रोशनी सोसायटी(Roshni Society) के सभी अभिभावकों पदाधिकारीयों और स्टाफ द्वारा आदित्य गुरूरानी(Aditya Gururani) को स्टेट चैंपियन बनने पर बधाई दी एवं अत्यंत हर्ष व्यक्त किया । जिस संबंध में रोशनी सोसायटी की अध्यक्ष शिवानी पाल ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और सभी मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए एक प्रेरणा बताया ,साथ ही आने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आदित्य गुरूरानी को शुभकामनाएं दी।