हल्द्वानी के आदित्य का स्वागत, जीते 3 गोल्ड

हल्द्वानी के रोशनी समिति के दिव्यांग छात्र आदित्य ने एशियाई गेम्स में पावरलिफ्टिंग तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश व राज्य का नाम रोशन किया है।

 हल्द्वानी के आदित्य का स्वागत, जीते 3 गोल्ड
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के रोशनी समिति के दिव्यांग छात्र आदित्य ने एशियाई गेम्स में पावरलिफ्टिंग(powerlifting) में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश व राज्य का नाम रोशन किया है। उज़्बेकिस्तान से मेडल जीतकर हल्द्वानी पहुंचे आदित्य का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रोशनी समिति ने मेडल जीत कर आए आदित्य का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान आदित्य के पिता ने बताया कि आदित्य की मेहनत और लगन ने आज उसे इस मुकाम पर पहुंचा है जिससे परिवार को उन पर गर्व है। आदित्य के कोच का कहना है कि एशियन गेम्स में आदित्य ने भूतपूर्व प्रदर्शन किया है अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है। वहीं रोशनी समिति(Rosni committee) का कहना है कि वह समाज के दिव्यांग बच्चों को नई जिंदगी प्रदान करने का काम करते हैं और आदित्य ने जो सफलता प्राप्त की है वह देश के लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties