हल्द्वानी में बरसात से नुकसान का मुआवजा देने में जुटा प्रशासन !

हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि अब तक 48 परिवारों को आपदा मद के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

हल्द्वानी में बरसात से नुकसान का मुआवजा देने में जुटा प्रशासन !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी, लालकुआं और चोरगलिया इलाके में बीते दिनों हुई भारी मूसलाधार बरसात के बाद जल भराव से लोगों का काफी नुकसान हुआ है साथी घरों का सामान और राशन भी बर्बाद हुआ है। तो वही नदियों से खेतों का कटाव भी जारी है उधर जिलाधिकारी के निर्देश पर नुकसान का आकलन करने के साथ ही तत्काल सहायता राशि भी दी जा रही है जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर 24 घंटे के भीतर सहायता राशि पहुंचने का प्रयास कर रही है इस दौरान हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार(Tehsildar Sachin Kumar) ने बताया कि अब तक 48 परिवारों को आपदा मद के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties