हल्द्वानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है , शहर में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है , शहर में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई(City Magistrate A.P. Bajpai) के नेतृत्व में पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न सेंसटिव प्वाइंट्स पर अभियान चलाया। इस दौरान सीओ नितिन लोहनी(CO Nitin Lohani) और एआरटीओ रश्मि भट्ट(ARTO Rashmi Bhatt) की टीम ने वाहनों की चेकिंग की। वहीं अभियान के दौरान 35 वाहनों का चालान किया गया और 5 ऑटो रिक्शा को सीज किया गया। जानकारी के मुताबिक इससे पहले एक कार्यशाला में छात्राओं ने कुछ ऐसे स्थानों की पहचान की थी, जिन्हें वे असुरक्षित मानती थीं। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ये अभियान चलाया गया, ताकि इन स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
दरअसल हल्द्वानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और महिला अपराध के मामले में DM ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं, DM ने माना की पिछले कुछ समय से हल्द्वानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है, इसको देखते हुए DM नैनीताल ने निर्देश दिये हैं की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत चार पांच विभाग मिलकर एक टीम बनाएंगे जो इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज का विजिट करेंगी और उन छात्राओं से सुझाव लेंगी जो सार्वजनिक स्थानों पर रोजाना आना-जाना करती हैं,वहीं छात्रों की फीडबैक के आधार पर शहर के ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाएगा ,जहां लड़कियां आने जाने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं, टीम अगले एक महीने के अंदर ऐसी जगहों की सूची को तैयार करेगी जो पुलिस प्रशासन, डायल 112 और प्रशासन को भेजी जाएगी, कोशिश की जा रही है कि ऐसी जगह जहां सार्वजनिक जगह पर जाने से लड़कियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं वहां पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाय…