हल्द्वानी में ऑटो वाहनों में की जा रही अवैध सीटों को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में ऑटो वाहनों में की जा रही अवैध सीटों(illegal seats) को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिस संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी(Divisional Transport Officer Sandeep Saini) ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि ऑटो चालकों द्वारा वाहन में अतिरिक्त सीटें बनाकर सवारियों को बैठाने की प्रवृत्ति लगातार देखी जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है और ओवरलोडिंग(overloading) के साथ-साथ सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर रही है।
तो वही आरटीओ के अनुसार, ऑटो में चालक के पीछे और बगल में अवैध रूप से सीटें लगाई जाती हैं, जिससे ओवरलोडिंग की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, पिछली सीट पर बैठी महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है। बहरहाल प्रशासन ने सभी ऑटो वाहन मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अगले 4 दिनों के भीतर इन अवैध सीटों को हटा लें, अन्यथा उनके वाहनों की फिटनेस निरस्त(fitness canceled) कर परमिट निलंबन(permit suspension) या निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।