हल्द्वानी शहर में अनियंत्रित यातायात और जाम का कारण बनने वाले ऑटो पर प्रशासन और आरटीओ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है
कालूशाही मंदिर चौराहे से कालाढूंगी रोड (Kaladhungi Road) पर चलने वाले ऑटो, बरेली रोड सहित नैनीताल रोड (Nainital Road) में चलने वाले ऑटो संचालकों की बैठक कर प्रशासन ने पहले ही नो एंट्री जोन (No entry Zone) में ऑटो चलाने पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके ऑटो वाले अपने निर्धारित रूट से अलग रूट पर चलते दिखाई दिए। जिस पर आज से कार्यवाही शुरू हो गई है एआरटीओ (ARTO) प्रवर्तन ने ऑफ रोड चल रहे ऑटो कोशिश करना तथा चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Traffic Inspector) भी अपनी टीम के साथ अनियंत्रित ऑटो को अपने रूट पर चलने और निर्धारित ऑटो स्टैंड से चलने की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑटो संचालकों का कहना है कि पूर्व में निर्धारित उनके रूट और ऑटो स्टैंड पर उनको चलने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि उनका परमिट आरटीओ द्वारा उसी क्षेत्र में दिया गया है। लिहाजा उनका स्टैंड भी वही होना चाहिए वहीं प्रशासन का कहना है कि शहर को जाम से मुक्ति और यातायात में सुगमता मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा