Haldwani administration has initiated action to recover Rs 2.68 crore from Banbhulpura violence accused Abdul Malik.
हल्द्वानी (Haldwani) प्रशासन ने बनभूलपुरा हिंसा (banbhulpura violence) के आरोपी अब्दुल मलिक (Abdul Malik) से 2.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को तहसील (Tehsil) कर्मियों ने मलिक के वनभूलपुरा स्थित आवास पर वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया।
8 फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा (Malik ka bagicha ) क्षेत्र में नजूल भूमि पर बने मदरसा एवं धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने के दौरान क्षेत्र में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के दौरान नगर निगम (Nagar nigam) की संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इस मामले में तत्कालीन नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने नगर निगम की 2.44 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन कर डीएम कार्यालय (DM office) को वसूली के लिए RC जारी करने के अनुरोध का पत्र लिखा था। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर ADM पीआर चौहान(ADM PR Chauhan) ने मलिक से 2.44 करोड़ की वसूली करने के लिए RC जारी की थी और वसूली सुनिश्चित करने के तहसीलदार हल्द्वानी को आदेश जारी किए थे। जिसके बाद सोमवार को तहसीलदार सचिन कुमार (Tehsildar Sachin Kumar) ने मलिक से 2.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए नोटिस (Notice) जारी किया।