Police has arrested 4 miscreants today. The names of these miscreants are Ayaz Ahmed, Mohammad Sameer, Javed Qureshi and Mohammad Firoz. Due to which the total number of arrested has now reached 78
8 फरवरी को बनभुलपुरा(Banbhulpura) क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की थी | इस दौरान उपद्रवियों की तरफ से पुलिस प्रशासन , नगर निगम(Nagar nigam) और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया गया जिसमें 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे | इस उपद्रव के बाद प्रशासन लगातार एक्शन में नजर आ रहा है , एक ओर जहां कर्फ्यू खोल दिया गया है तो वहीं घटना के बाद से ही लगातार उपद्रवियों को CCTV और रिकॉर्डिंग के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है |
8 फरवरी को हुई हिंसा की घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) की तरफ से कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों की ओर से घटनास्थल के आसपास के CCTV देखने के साथ ही दूसरे सबूतों के आधार पर 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए थे | पुलिस ने आज 4 उपद्रवियों( Miscreants) को गिरफ्तार किया है इन उपद्रवियों के नाम अयाज अहमद , मोहम्मद समीर , जावेद कुरेशी और मोहम्मद फिरोज हैं | जिससे कुल गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या अब 78 हो गई है |