हल्द्वानी में यहाँ फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध अतिक्रमण ध्वस्त !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत काठगोदाम क्षेत्र में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है | 

हल्द्वानी में यहाँ फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध अतिक्रमण ध्वस्त !!
JJN News Adverties

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत काठगोदाम (Kathgodam) क्षेत्र में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है | नैनीताल रोड पर रेलवे स्टेशन के नजदीक अवैध रूप से बनी दुकानों और बहुमंजिला निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) ने बताया कि इस क्षेत्र में केवल एक मंजिल निर्माण की अनुमति थी, लेकिन नियमों की अनदेखी कर कई लोगों ने दो से तीन मंजिला इमारतें और कॉम्प्लेक्स खड़े कर दिए। साथ ही उन्होने बताया की ये निर्माण पूरी तरह अवैध हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी |

प्रशासन (Administration) की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन अवैध निर्माण होने के चलते प्रशासन टस से मस नहीं हुआ। वहीं स्थानीय प्रशासन ने इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर शांति व्यवस्था बनाए रखी | जहां कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सख्ती की सराहना की, वहीं कई व्यापारियों ने कहा कि सालों से चल रहे व्यवसाय अचानक उजाड़ दिए गए जिससे रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties