हल्द्वानी में चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा कालाढूंगी चौराहे और बरेली रोड की तरफ तोड़ा गया। कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोक हुई |
हल्द्वानी में आज सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा कालाढूंगी चौराहे (Kaladhungi Chauraha) और बरेली रोड (Bareilly Road) की तरफ को तोड़ा गया। इस दौरान कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई |
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई (City Magistrate AP Vajpayee) और एसडीएम परितोष वर्मा (SDM Paritosh Verma) के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। इस दौरान शहर कोतवाल राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। जहां पर प्रशासन के साथ नोक-झोंक कर रहे लोगों को समझाया गया कि कल डीएम नैनीताल द्वार से लेकर रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में आज ये कार्रवाई की गई है। वही इस सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चलते कई बिजली के पोलो को शिफ्ट करना है ऐसे में बचे हुए अतिक्रमण को आज तोड़ा जा रहा है।