हल्द्वानी के मंगल पड़ाव में गरजेगा प्रशासन का बुलडोज़र, नोटिस जारी कर 2 दिन का दिया समय

सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों का अतिक्रमण हटाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

हल्द्वानी के मंगल पड़ाव में गरजेगा प्रशासन का बुलडोज़र, नोटिस जारी कर 2 दिन का दिया समय
JJN News Adverties

हाईकोर्ट (High Court) में सुनवाई के बाद अब हल्द्वानी (Haldwani) में जाम की समस्या का खत्म होना तय हो चुका है | सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही मंगलपड़ाव (Mangal Padav) से लेकर रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों का अतिक्रमण हटाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

बता दें इस नोटिस के आधार पर व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद 24 अगस्त से प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा। मामले में हल्द्वानी की नया सवेरा सोसाइटी की याचिका हाईकोर्ट ने मंगलवार को निस्तारित कर दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि कार्रवाई की जद में आने वालों को यदि लगता है कि उनके हित प्रभावित हो रहे हैं तो वे संबंधित न्यायालय अथवा फोरम में अपना पक्ष रख सकते हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार (Executive Engineer Ashok Kumar) ने बताया कि अतिक्रमण की जद में आ रहे 101 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। इन दो दिनों में स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है उसके बाद 24 अगस्त को विभागीय और प्रशासनिक अमला कार्रवाई शुरू करते हुए अपने स्तर से अतिक्रमण हटाना शुरू कर देगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties