केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी पहुंचे जहां उनसे एक सवाल पूछा गया की क्या कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ बीजेपी ज्वाइन करेंगे?
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State Ajay Bhatt) हल्द्वानी पहुंचे जहां उनसे एक सवाल पूछा गया की क्या कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ (Congress leader Tilakraj Behad) बीजेपी ज्वाइन करेंगे? इस सवाल को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि राजनीति में सभी नेताओं से बराबर संबंध होते हैं और ये मसला उनके स्तर का नहीं है अगर कोई ऐसी बात होगी तो इस काम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके द्वारा गठित कमेटी देखेगी, लेकिन हां इतना जरूर है कि अच्छे लोग बीजेपी को ज्वाइन करने की दिशा में सोचते हैं और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया भी है, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं ।
वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव में टिकट की स्थिति को लेकर सवाल पूछे गए जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वो भाजपा के अंदर एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं लिहाजा पार्टी जिसको टिकट देगी सभी कार्यकर्ताओं को उसके लिए काम करना होगा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी...