राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हल्द्वानी में अजय भट्ट ने चलाया सफाई अभियान

हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामलीला मैदान के पास राम मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वच्छता अभियान चलाया।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हल्द्वानी में अजय भट्ट ने चलाया सफाई अभियान
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में केंद्रीयमंत्री अजय भट्ट(Union Minister Ajay Bhatt) ने रामलीला मैदान के पास राम मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर अयोध्या में राम मंदिर(Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस अभियान में शामिल हुए |

इस दौरान अजय भट्ट ने कहा की प्रधानमंत्री के आह्वान पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में ये अभियान चलाया जा रहा है और उन्होंने भी राम मंदिर में स्वच्छता अभियान(Swachhata abhiyan) चलाकर इस अभियान में भाग लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने से इस समय पूरे देश में भक्तिमय माहौल है और लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उस दिन सभी लोग दीए जलाकर और आतिशबाजी कर दिवाली मनाएंगे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties