Uttarakhand Weather: मौसम विभाग(metereological department) ने एक बार फिर उत्तराखंड(uttarakhand) के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
Uttarakhand Weather: मौसम विभाग(metereological department) ने एक बार फिर उत्तराखंड(uttarakhand) के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की आशंका जताई है। ख़ास तौर पर प्रदेश के कुमाऊँ मंडल में बारिश को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है और ऑरेंज अलर्ट(orange alert) भी जारी किया गया है।
वही राज्य के अन्य जनपदों में हलकी से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए है। इसके अलावा बात करे कल यानी 7 अक्टूबर के मौसम की तो कल कुमाऊँ के साथ ही गढ़वाल मंडल के भी कुछ जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए red alert जारी किया है।
बता दें कि कल रुद्रप्रयाग(rudraprayag), टिहरी(tehri) और उत्तरकाशी(uttarakashi) जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वही 8 अक्टूबर को राज्य के पिथौरागढ़(pithoragarh), बागेश्वर(bageshwar), चमोली(chamoli), नैनीताल(nainital) और चंपावत(champawat) जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अलर्ट के दौरान संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है ऐसे में पहाड़ो में सफर करने से जितना हो सके उतना बचे। वही कहीं-कहीं नालो और नदियों में जलस्तर बढ़ने से भी दिक्कतों में इजाफा हो सकता है जिसको देखते हुए भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है।
वही 10 अक्टूबर के बाद प्रदेश से मॉनसून(monsoon) के विदाई लेने के आसार है जिसके बाद बारिश से होने वाली इन तकलीफो से छुटकारा मिल सकता है।