यातायात के साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी जिले में होगी दुरुस्त

नैनीताल जिले में पार्किंग से जुडी एक अच्छी ख़बर है, पार्किंग की दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थानों पर KMVN पार्किंग बनाने जा रहा है

यातायात के साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी जिले में होगी दुरुस्त
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल(Nainital ) जिले में पार्किंग(Parking) से जुडी एक अच्छी ख़बर है, पार्किंग की दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थानों(tourist places) पर KMVN पार्किंग(KMVN Parking) बनाने जा रहा है, फ़िलहाल नैनीताल में 2 पार्किंग, भीमताल(Bhimtal) में 1 पार्किंग, हल्द्वानी में 2 पार्किंग है, इसके अलावा कैंची धाम, सात ताल और हल्द्वानी में 4-5 पार्किंग पाइप लाइन में हैँ, पर्यटन स्थलों में जाम और गाड़ी खड़ी करने की समस्या को लेकर पार्किंग बनाने का काम चल रहा हैँ, KMVN के जरनल मैनेजर विजय नाथ शुक्ल  कहना हैँ कि बढ़ते पर्यटको के दबाब को देखते हुए जिलों में वाहनों के दबाब और जाम की समस्या को कम करने की कोशिश की जा रही हैँ। जल्द यातायात के साथ ही पार्किंग की समस्या का भी निदान हो जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties