हल्द्वानी के अमन जोशी को मिली बड़ी कामयाबी  UKPSC की इस परीक्षा मे मारी बाजी

चंपावत में सहायक लेखाकारों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिसमें हल्द्वानी के अमन जोशी की नियुक्ति चंपावत कोषागार में बतौर असिस्टेंट अकाउंटेंट के रूप में हुई

हल्द्वानी के अमन जोशी को मिली बड़ी कामयाबी  UKPSC की इस परीक्षा मे मारी बाजी
JJN News Adverties

बीते दिनों चंपावत(Champawat) में सहायक लेखाकार(assistant accountant) में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिसमें हल्द्वानी(Haldwani) के अमन जोशी(Aman Joshi) का नाम भी शामिल था। अमन जोशी की नियुक्ति चंपावत कोषागार(Champawat Treasury) में बतौर असिस्टेंट अकाउंटेंट के रूप में हुई है। वही अमन ने हल्द्वानी के डीएवी स्कूल(DAV School) से हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई कर डीएसबी परिसर नैनीताल(DSB Complex Nainital) से बीकॉम और एमकॉम की पढ़ाई की। इसके बाद वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए। साथ जानकारी के लिए बता दे अमन जोशी के पिता का नाम ललित चंद्र जोशी है जो की उत्तराखंड पुलिस विभाग(Uttarakhand Police Department) में कार्यरत हैं तो वही माता का नाम कविता जोशी है जो एक कुशल हाउसवाइफ हैं।

जिसमे हल्द्वानी पांडे निवास तल्ला गोरखपुर(Talla Gorakhpur) के रहने वाले अमन जोशी ने बताया कि विवाह के 1 साल बाद उनकी सरकारी नौकरी लगी है।और इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें काफी सहयोग किया और इस वजह से ही उन्हें कामयाबी मिली। साथ ही उन्होंने ये भी  कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं होने से अभ्यर्थियों को दबाव का सामना करना पड़ता है और इस दौरान परिवार का सहयोग ही उन्हें प्रेरित करता है। वही ऐसे मे उनकी पत्नी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले चुकी है और उन्हें शायद इस बात का अंदाजा था कि अभ्यर्थी के लिए दबाव से दूर रहना कितना अहम है। साथ ही  अमन ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता समेत पूरे परिवार को दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties