हल्द्वानी की महिलाओं का कमाल ,एक ही घर से आए तीन मेडल

प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड ने 2 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक हासिल किये |

हल्द्वानी की महिलाओं का कमाल ,एक ही घर से आए तीन मेडल
JJN News Adverties

HLDWANI NEWS; महिलाएं लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं | ऐसी ही एक अच्छी खबर हल्द्वानी शहर से सामने आई है , यहाँ की महिलाओं ने खेलकूद में प्रदेश का नाम रोशन किया है | चंडीगढ़(Chandigarh) में आयोजित आल इण्डिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता(All India Civil Services Athletics Competition) में हल्द्वानी की डॉ ममता जोशी पाठक(Dr Mamta Joshi Pathak) ने लंबी कूद में स्वर्ण और 100 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक(bronze medal) जीत कर शहर और राज्य का नाम रोशन किया है ।

डॉ ममता जोशी खुद खिलाडी होने के साथ-साथ एथलेटिक्स कोच भी रहीं हैं और वर्तमान में राइका पवलगढ़(Raika Pawalgarh) में PET के पद पर कार्यरत हैं, साथ ही इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी वन प्रभाग में वन दरोगा के पद पर तैनात ज्योति जोशी(Jyoti Joshi) ने 400 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया । डॉ. ममता जोशी पाठक , ज्योति जोशी की कोच भी रह चुकी हैं और दोनों के बीच ननद-भाभी का रिश्ता है। और खुशी की बात ये है एक ही घर से राज्य की झोली में तीन पदक आए हैं । इस प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड ने 2 स्वर्ण(gold medal) और 4 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक हासिल किये |

JJN News Adverties
JJN News Adverties