Ankit Murder Case:-हल्द्वानी के अंकित हत्याकांड में अब नौकर-नौकरानी फिर करेंगे कोई नया खुलासा ?

हल्द्वानी के बहुचर्चित अंकित हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता माही हल्द्वानी उप कारागार में बंद है .  और इस हत्या में शामिल कई दिन से फरार चल रहे नौकरानी और नौकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|

Ankit Murder Case:-हल्द्वानी के अंकित हत्याकांड में अब नौकर-नौकरानी फिर करेंगे कोई नया खुलासा ?
JJN News Adverties

Ankit Murder Case:- हल्द्वानी(haldwani) के बहुचर्चित अंकित हत्याकांड(ankit murder case) की मुख्य साजिशकर्ता माही(mahi) हल्द्वानी उप कारागार में बंद है जबकि उसके प्रेमी दीप कांडपाल(Deep kandpal) और सपेरे रमेश नाथ को नैनीताल कारागार(Nainital Jail) भेज दिया गया है|  और इस हत्या में शामिल कई दिन से फरार चल रहे नौकरानी और नौकर(maid and servant) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| आपको बता दें की 14 जुलाई की रात युवा कारोबारी अंकित चौहान की कोबरा सांप से डसवा कर(bitten by a snake) हत्या कर दी गई थी| इस मामले में पुलिस ने बीते दिनों हत्यारोपी माही को और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया था| जिसपर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 24 जुलाई को दोनों को जेल में दाखिल किया था|  लेकिन अब इस मामले में बड़ी खबर ये सामने आ रही है की टीम नौकर- नौकरानी को पश्चिम बंगाल(West Bengal) से ट्रांजिट रिमांड पर आज दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस हल्द्वानी पहुंची । और अब इस हत्याकांड के अंतिम दो आरोपी नौकर - नौकरानी की गिरफ्तारी होने के बाद माना जा रहा कि इस हत्याकांड के और भी कई राज़ों से पर्दा उठ सकता है। क्योंकि इस हत्याकांड की मास्टर माइंड माही की नौकरानी और नौकर का इस वारदात में अहम रोल था। और अब ऐसे में आगे देखने वाली बात ये होगी की इस हत्याकांड से जुड़े और कितने राज खुलने बाकि हैं?  

JJN News Adverties
JJN News Adverties