Ankita Bhandari Case: uttarakhand का बहुचर्चित मामला ankita bhandari murder में एक के बाद एक खुलासा हो रहे है। अब इस मामले में अंकिता के पोस्टमार्टम की शुरुवाती रिपोर्ट सामने आई है ।
Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड(uttarakhand) का बहुचर्चित मामला अंकिता भण्डारी हत्याकांड(ankita bhandari murder) में एक के बाद एक खुलासा हो रहे है। अब इस मामले में अंकिता के पोस्टमार्टम की शुरुवाती रिपोर्ट सामने आई है ।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता की मौत दम घुटने और डूबने से हुई है। साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि, चोट कैसे लगी ये पोस्टमार्टम(ankita postmortem report) की पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा। वहीं, पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के सामने आने के बाद आज अंकिता के होने वाले अंतिम संस्कार को रोक दिया गया है।
परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए दोबारा जांच कराने की मांग की। वहीं, प्रशासन परिजनों को आज ही अंतिम संस्कार कराने के लिए मनाने में जुटा है। अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली भी पर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा, रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा करते हुए कहा सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है। बता दें कि अंकिता भंडारी का शव शनिवार को चीला पॉवर हाउस की नहर से बरामद किया गया था. मृतका के पिता और भाई ने अंकिता के शव की शिनाख्त की।