हल्द्वानी में फिर चोरों की नई वारदात, अब यहाँ से जेवरात और नगदी लेकर फरार !

हल्द्वानी में पुलिस के लिए नई चुनौती। राधिका ज्वैलर्स की सवा करोड़ की चोरी का खुलासा भी नहीं हुआ, कि अब मेडिकल कालेज कैंपस से 12 लाख के जेवरात और 20 हजार की नगदी चोरी हो गई।

हल्द्वानी में फिर चोरों की नई वारदात, अब यहाँ से जेवरात और नगदी लेकर फरार !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस 12 दिन पहले राधिका ज्वैलर्स में हुई सवा करोड़ की चोरी का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी। इस बार चोरों ने रामपुर रोड स्थित मेडिकल कालेज कैंपस से 12 लाख के जेवरात और 20 हजार की नगदी उड़ा ली। आपको बता दे कैंसर इंस्टीट्यूट में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत राकेश पांडे मेडिकल कालेज कैंपस में प्रथम तल पर रहते हैं। बीती 20 दिसंबर को राकेश परिवार समेत यूपी के गोरखपुर स्थित अपने गांव चौरीचोरा गए थे। इसी बीच चोर उनके आवास से दो सोने की चेन, चार सोने के कंगन, चार रिंग, एक कान का डायमंड सेट, एक सोने का मंगलसूत्र और 20 हजार की नगदी उड़ा ले गए। तो वही पड़ोसियों की सूचना पर मेडिकल चौकी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। गांव से लौटकर अब उन्होंने तहरीर पुलिस को सौंपी है। फिलहाल पुलिस के अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties