उत्तराखंड मे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है,आये दिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गवा रहे है
उत्तराखंड मे सड़क हादसे (Road Accidents) थमने का नाम नहीं ले रहे है,आये दिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गवा रहे है वहीं अब एक और ताजा मामला रानिबाग से सामने आ रहा है। जहाँ एचएमटी (HMT) के पास ही देर रात सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम (Incharge Firoz Alam) अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ घटनास्थल पर बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई मिली।
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त रानीबाग में पार्टी कर के देर रात घर लौट रहे है थे तभी एचएमटी के पास ये दुखद हादसा घटित हो गया। जानकारी के लिए बता दे की हादसा इतना भयानक था की 27 साल के सेना के जवान भगवान रावत (Bhagwan Rawat) की मौके पर ही मौत हो गई। वही जवान का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।