Haldwani News: अंतरिक्ष विज्ञान(space science) से जुड़े तमाम रहस्यों की जानकारी अब हल्द्वानी(haldwani) में मिल सकेगी।
Haldwani News: अंतरिक्ष विज्ञान(space science) से जुड़े तमाम रहस्यों की जानकारी अब हल्द्वानी(haldwani) में मिल सकेगी। इसके लिए शहर में भारत का पहला एस्ट्रो पार्क(astro park) विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार(uttarakhand govt.) की अनुमति मिल चुकी है। इस पार्क के बनने पर कुमाऊं(kumaon) के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी को विश्व पटल पर नई पहचान भी मिल जाएगी। आपको बता दे की ये पार्क तीनपानी(teenpani) में बनेगा। शासन से एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी बनाने की अनुमति स्वीकृति होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल(dm dhiraj singh garbiyal) ने बुधवार को एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी के लिए भूमि चयन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार और निदेशक एरीज प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी द्वारा एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी के लिए तीनपानी निकट ओपन यूनिवर्सिटी के पास भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी और उनकी टीम द्वारा तीन पानी स्थिति सभी स्थलों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बाद तीनपानी ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि चिन्हित कर प्रस्तावित की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही 15 एकड़ की भूमि चयनित कर ली जाएगी। इस परियोजना को साकार रूप देने के लिए एरीज के निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी जुटे हुए हैं। वहीँ देश विदेश के एरीज में शिक्षा प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों के शिक्षा के विकास के साथ ही क्षेत्र के पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एस्ट्रोपार्क में साइंस लैब के साथ ही शिक्षार्थियों के लिए हास्टिल, डेटा सेंटर और साइंस का पार्क भी निर्माण किया जायेगा।