Backdoor Bharti Ghotala: विधानसभा से बैकडोर भर्ती कर्मचारियों तो हटाने की प्रक्रिया शुरू, 40 कार्मिको की सेवा की गई समाप्त 

Uttarakhand Vidhansabha:विधानसभा सचिवालय(Assembly Secretariat) में हुए भर्ती घपले में निरस्त की गई 228 नियुक्तियों में विधानसभा ने अब संबंधित कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Backdoor Bharti Ghotala: विधानसभा से बैकडोर भर्ती कर्मचारियों तो हटाने की प्रक्रिया शुरू, 40 कार्मिको की सेवा की गई समाप्त 
JJN News Adverties

Uttarakhand Vidhansabha: विधानसभा सचिवालय(Assembly Secretariat) में हुए भर्ती घपले में निरस्त की गई 228 नियुक्तियों के मामले में विधानसभा ने अब संबंधित कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि कल 40 कार्मिकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण(ritu khanduri bhushan) ने इसकी पुष्टि की।

बता दें कि विधानसभा(assembly) में हुई नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर इसकी जांच कराने और विवादित नियुक्तियों को निरस्त करने का आग्रह किया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जांच के लिए सेवानिवृत्त आइएएस डीके कोटिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेषज्ञ जांच समिति गठित की।

इस समिति से बीती 22 सितंबर को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अगले दिन 228 नियुक्तियों को निरस्त करने का एलान कर दिया। इनमें साल 2016 की 150, 2020 की 6 और 2021 की 72 नियुक्तियां शामिल हैं।

समिति की जांच में ये सामने आया था कि इन नियुक्तियों में नियम-कानूनों का पालन नहीं किया गया था। साथ ही विधानसभा में उपनल के माध्यम से रखे गए 22 आउटसोर्स कर्मियों को भी उपनल को वापस लौटा दिया गया था। इसके साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया था।
अब इस मामले में विधानसभा सचिवालय द्वारा संबंधित कार्मिकों को सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए जा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties