बनभूलपुरा..चोरी का सामान खरीदने-बेचने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान..गोदाम सील !!

बनभूलपुरा स्थित चोरगलिया रोड पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण और चोरी का सामान खरीदे और बेचे जाने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर कार्रवाई की |

बनभूलपुरा..चोरी का सामान खरीदने-बेचने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान..गोदाम सील !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में बनभूलपुरा (Banbhulpura) स्थित चोरगलिया रोड पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा चोरी का सामान खरीदे और बेचे जाने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan) के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्रवाई की गई |

                                  इस अभियान के दौरान चोरगललिया क्षेत्र में विभिन्न दुकानों और गोदामों की जांच की गई। जांच के दौरान एक प्रतिष्ठान में नगर निगम द्वारा नालियों पर लगाई जाने वाली चोरी की गई लोहे की सात जालियां बरामद की गई। नगर निगम द्वारा प्रतिष्ठान के कब्जेदार के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है। एक अन्य प्रतिष्ठान में पुराने टीएमटी सरियों का उपयोग कर टीएमटी स्क्वायर बनाने का काम किया जा रहा था। टीम द्वारा गोदाम खुलवाकर निरीक्षण किया गया, जहाँ पुराने और उपयोग में लाए जा चुके सरियों की भारी मात्रा बरामद हुई। प्रतिष्ठान स्वामी मौके पर मौजूद समान का कोई वैध दस्तावेज अथवा खरीद-बिक्री का अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर बरामद सामग्री को चोरी का होने की आशंका के आधार पर गोदाम को सील कर दिया गया और गोदाम के मालिक को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संयुक्त अभियान में नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh), उपजिलाधिकारी राहुल शाह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट शामिल रहे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties