थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की तहरीर के आधार पर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर 5 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhulpura) में बिना परमिशन के बन रहे निर्माण पर बीते दिन कुमाऊं कमिश्नर और आईजी कुमाऊं ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध रूप से निर्माण होता देख नगर निगम और प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार भी लगाई साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए।
कल शाम के समय कमिश्नर दीपक रावत और आईजी नीलेश आंनद भरणे(Commissioner Deepak Rawat and IG Nilesh Anand Bharne) ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपने अधिनिस्थ अधिकारियों के साथ लाइन नंबर 8 और 12 में बनाए जा रहे निर्माणाधीन दो अवैध भवनों पर छापेमारी की और कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
वहीं कार्यवाही के दौरान राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर थाना बनभूलपुरा पुलिस(Thana Banbhulpura Police) ने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी की तहरीर पर पांच नामज़द और 200 अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी(Police Station Banbhulpura Neeraj Bhakuni) से मिली जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने सोमवार को बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी ।
तहरीर में नगर आयुक्त ने कहा कि वो अपने कर्मचारियों के साथ नजूल भूमि पर अवैध निर्माण(illegal construction) रोकने के लिऐ लाईन नम्बर 8 वनभूलपुरा में गए थे। जहाँ लाईन नम्बर 8,बिलाली मस्जिद(Line No. 8, Bilali Masjid) के पास हल्द्वानी में 3 लोगों द्वारा नजूल भूमि यानि सरकारी भूमि पर कब्जा कर बेसमेन्ट सहित अवैध निर्माण किया जा रहा था। बता दे अवैध निर्माण किये जाने के साथ ही उपखनिजों की चोरी कर अवैध रूप से विक्रय किया जाता था ।
जिसकी सूचना नगर आयुक्त बनभूलपुरा थाने मे दी । वहीं अवैध कब्जा हटाने और अवैध निर्माण तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची । जिसके बाद वहाँ पहुचने पर अवैध कब्जाधारी और उनके परिजन सहित लगभग 200 समर्थकों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया ।