बनभूलपुरा SOG ने सट्टे के आरोपी को किए गिरफ्तार

सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में एक आरोपी रिजवान को अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 13480 रुपये सट्टा पर्ची पैन गत्ता बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है

बनभूलपुरा  SOG ने सट्टे के आरोपी को किए गिरफ्तार
JJN News Adverties

नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) द्वारा लगातार समाज को अपराध मुक्त बनाने की पहल के अंतर्गत अधिक से अधिक जब्ती किए जाने के लिए सभी थाना, चौकी और SOG प्रभारी (SOG in-charge) को निर्देशित किया गया है और इस क्रम में लगातार नैनीताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा (In-Charge Inspector Banbhulpura) सुशील कुमार के कुशल नेतृत्व में एक आरोपी रिजवान को अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 13480 रुपये सट्टा पर्ची पैन गत्ता बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थाना बनभूलपुरा में FIR कर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को माननीय न्यायालय (Court) पेश किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties