हल्द्वानी में राममंदिर को लेकर बंशीधर भगत का बड़ा बयान , कारसेवा के दिनों को किया याद

अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है | इस बारे में बात करते हुए विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सदियों के बाद आज वो समय आ गया है जब रामलला पुनः अपनी राजगद्दी में विराजमान होंगे |

हल्द्वानी में राममंदिर को लेकर बंशीधर भगत का बड़ा बयान , कारसेवा के दिनों को किया याद
JJN News Adverties

अयोध्या(Ayodhya) में 22 जनवरी को राम लला(Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा(Pran pratishtha) होनी है | इसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है | इस बारे में बात करते हुए विधायक बंशीधर भगत(MLA Banshidhar Bhagat) ने कहा कि सदियों के बाद आज वो समय आ गया है जब रामलला पुनः अपनी राजगद्दी में विराजमान होंगे | उन्होंने कहा कि 500 साल की तपस्या के बाद भगवान श्री राम को अपना मंदिर मिलने जा रहा है और ये पूरे देश के लिए गौरव की बात है |

साथ ही उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन(Ram janmabhoomi andolan) में कारसेवा (kar seva) के चलते वो भी 23 दिन तक जेल में रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए लोग सदियों से प्रयास करते आ रहे हैं लेकिन 90 के दशक के बाद से प्रयास सफल रहा है और उसका नतीजा है कि आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है| उन्होंने ये भी कहा की कई सदियों से राम मंदिर नहीं बन पाया था लेकिन भगवान श्री राम ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को देश का प्रधानमंत्री बनाकर भेजा और कहा कि आप राम मंदिर बनाओगे और नतीजा ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties