नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की ओर से शुक्रवार को भी अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया गया। इस अभियान में नैनीताल रोड पर रोडवेज स्टेशन के पास चिन्हीकरण किया गया और कुल 13 संपत्तियों पर लाल निशान लगाए गए
हल्द्वानी(Haldwani) शहर में अतिक्रमण हटाने(Removal of encroachment) और मार्गों के चौड़ीकरण का काम पिछले कुछ हफ्तों से जोर-शोर से चला रहा है | आपको बता दें बीते दिनों प्रशासन(Administration) ने कार्रवाई करते हुए मंगल पड़ाव(Mangal padaav) क्षेत्र में स्थित दुकानों के सामने भी अतिक्रमण हटाया | जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम(Municipal Corporation) और लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) की ओर से शुक्रवार को भी अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया गया। बता दें इस अभियान में नैनीताल रोड पर रोडवेज स्टेशन(Roadways station) के पास चिन्हीकरण किया गया और कुल 13 संपत्तियों पर लाल निशान लगाए गए। इसी क्रम में बेस अस्पताल(Base hospital) पर 4 मीटर तक और मिनी स्टेडियम(Mini stadium) के नैनीताल रोड पर बने गेट की दीवार पर 4.5 मीटर तक लाल निशान लगा दिए गए हैं।
बता दें अगर इस क्षेत्र में अतिक्रमण पर अभियान चलाया गया तो इन सरकारी संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने बताया कि नैनीताल और बरेली रोड(Bareilly Road) को 12-12 मीटर तक चौड़ा किया जाना है जिससे जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलपड़ाव से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक कुल 80 संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है जिनमे राजकीय और निजी संपत्तियां शामिल हैं।