हल्द्वानी हिंसा मामले में अब नगर निगम एक्शन में आ गया है | नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 44 लाख रुपये से ज्यादा का वसूली नोटिस दिया है |
हल्द्वानी(Haldwani) हिंसा मामले में अब नगर निगम(Municipal council) एक्शन में आ गया है | नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 44 लाख रुपये से ज्यादा का वसूली नोटिस दिया है| इस हिंसा में नगर निगम के वाहन और उपकरण जलाए गए थे | जिसकी वसूली के लिए हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक(Mastermind Abdul Malik) को नोटिस भेजा गया है और राशि जमा करवाने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है | इस नोटिस में नगर निगम ने बताया कि हिंसा में उसके 13 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसमें 4 व्हीलर गाड़ियों से लेकर ट्रैक्टर, ट्रॉली और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां शामिल थी |
जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 67 लाख थी | इसी तरह नगर निगम हल्द्वानी की तरफ से किराये पर ली गई 74 लाख रुपये की 2 लोडर गाड़िया(loader vehicles) भी क्षतिग्रस्त हुई , साथ ही ध्वस्तीकरण के काम आने वाले फावड़े, गैती हेलमेट समेत कुल 400 उपकरण भी तबाह हो गए जिनकी कुल कीमत 3 लाख 52 हजार रुपयों से ज्यादा है | हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को 15 फरवरी तक 2 करोड़ 44 लाख से ज्यादा रुपये नगर निगम के पास जमा करने है वरना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई(legal action) की जाएगी |