हल्द्वानी में परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाई,एक दिन में 52 वाहनों के चालान..2 सीज !!

हल्द्वानी में बीते दिन परिवहन विभाग के द्वारा 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही 02 वाहन सीज, किए गए ।

हल्द्वानी में परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाई,एक दिन में 52 वाहनों के चालान..2 सीज !!
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में बीते दिन परिवहन विभाग के द्वारा 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही 02 वाहन सीज, किए गए । जिस संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी(Divisional Transport Officer)  हल्द्वानी डॉक्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग(transport department) के द्वारा नियम का उल्लंघन करके वाले वाहन संचालन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई जारी है । जिसके चलते बीते दिन 52 वाहनों के चालान कर दो भार वाहनो को सीज किया गया । बता दे नियम विरुद्ध वाहन संचालन एवं दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टिगत परिवहन विभाग के द्वारा हल्द्वानी .भीमताल अल्मोड़ा , हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग(Haldwani Kaladhungi Ramnagar Marg) , रामनगर मोहान भिकियासैंण मार्ग पर परिवहन अधिकारियो द्वारा वाहन चेकिंग का कार्य किया जा रहा है ।  जिसके चलते बीते दिन  परमिट और पंजीयन शर्तों के खिलाफ , भार-वाहन में सवारी ढोना, क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन, सीटबेल्ट , हेलमेट , डीएल के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। बहरहाल इस चैकिंग अभियान(checking campaign) में एआरटीओ जितेंद्र , परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी और जगदीश चंद्र के साथ साथ सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत ,चंदन सत्याल ,गिरीश कांडपाल समेत अरविन्द हयाकी अनिल कार्की सम्मिलित रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties