कालाढूंगी विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका , महेश शर्मा ने काँग्रेस छोड़ जॉइन की भाजपा

लोकसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले कालाढूंगी विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका...

कालाढूंगी विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका , महेश शर्मा ने काँग्रेस छोड़ जॉइन की भाजपा
JJN News Adverties

Lok Sabha Election News; लोकसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले कालाढूंगी विधानसभा(Kaladhungi Assembly) में कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है।  कांग्रेस के 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी और संगठन में प्रदेश महासचिव महेश शर्मा (State General Secretary Mahesh Sharma) ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है।  जो कांग्रेस के लिए क्षेत्र में एक बड़ा झटका माना जा रहा है।  देहरादून में भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट(Chairman Mahendra Bhatt) और  कालाढूंगी से भाजपा के विधायक बंशीधर भगत(MLA Banshidhar Bhagat) , वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी ने महेश शर्मा को आज बीजेपी जॉइन कराई। 


जानकारी के मुताबिक महेश शर्मा के साथ कई पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी बीजेपी जॉइन की है। साथ ही बता दें कि महेश शर्मा की बीजेपी जॉइनिंग के पीछे वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। उनके द्वारा महेश शर्मा को बीजेपी लाने की पूरी रणनीति बनाई गई है। वहीं नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से प्रकाश जोशी (Prakash Joshi) को टिकट दिए जाने के बाद इस पूरे घटनाक्रम की भूमिका बनी थी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी की ओर से पूरी बातचीत करने के बाद महेश शर्मा बीजेपी में ज्वाइन होने के लिए तैयार हुए, इसके बाद उन्हें आज बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties