नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी विवेचकों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें लंबित विवेचना और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए चार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले के सभी विवेचकों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें लंबित विवेचना और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए चार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचक गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लें और सभी पोर्टलों पर मामलों को समुचित रूप से दर्ज करें। विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही न्यायालयों (Court) से जुड़े लंबित कार्यवाहियों का शीघ्र निस्तारण करने और केस डायरी समेत सभी दस्तावेज पूरे रखने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा (Sub Inspector Harjeet Singh Rana) और अपर उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को निलंबित कर दिया जबकि उपनिरीक्षक मोहम्मद युनुस और तारा सिंह राणा को लाइन हाजिर किया गया।