हल्द्वानी में कल से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में कल से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। आपको बता दें हल्द्वानी प्रशासन बारिश को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है , आज सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें देर रात सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने पुलिस की टीम के साथ कलसिया नाला, रकसिया नाला, देवखड़ी नाला और चंबल पुल की तरफ पहाड़ की ओर से आने वाले नाले का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने नाले के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। फिलहाल बारिश को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद से प्रशासन शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करके हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है।
मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को जंगल में स्टील फैक्ट्री के पीछे एक नाबालिग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें नाबालिग की शिनाख्त 15 वर्षीय धर्मेंद्र कश्यप के रूप में की गई |
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र अपने दोस्त के साथ गुरुवार को घर से निकला था, लेकिन 2 घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली | बता दें परिजनों ने धर्मेंद्र के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है | मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी रामा शंकर कश्यप बोहरा कॉलोनी ,कमलुवागांजा में परिवार के साथ रहते हैं. वो राजमिस्त्री का काम करते हैं और तीन महीने पहले ही परिवार के साथ यहां काम करने आए थे | बता दें दोपहर में एक महिला लामाचौड़ स्थित बंद पड़ी स्टील फैक्ट्री के पीछे जंगल में जानवर चराने गई थी , जहाँ उसे एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया | महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया | वहीं मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा |
हल्द्वानी में एक महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें पीड़िता महिला ने बताया कि उसी शादी साल 2014 में मधुबन कॉलोनी , मुखानी निवासी चंदन से हुयी थी। शादी के बाद से ही ससुराल में ससुर द्वारा लगातार मारपीट की जाती रही, जिससे तंग आकर उसने साल 2019 में मायके जाने का फैसला किया और तब से वहीं रह रही थी | बता दें महिला वर्तमान में ज्वेलर्स शोरूम में काम करती है।आरोप है कि जब वो 10 सितंबर को अपनी सहकर्मी के साथ छुट्टी के बाद अपने कमरे की ओर बढ़ रही थीं, तो उसके ससुर ने उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ की | पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते क्वारब से 50-60 मीटर अल्मोड़ा की तरफ बारिश के कारण रोड धंस रही है और रोड में बड़े-बड़े बोल्डर आ रहे है | आपको बता दें बोल्डर आने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते अल्मोड़ा- हल्द्वानी मार्ग को कल तक बंद कर दिया गया है । वहीं पुलिस ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण भूस्खलन, पत्थर गिरने का भय बना हुआ है इसलिए बेहद आवश्यक न हो तो यात्रा करने से बचें।