Big news of last 24 hours of Nainital and Uttarakhand in this special report
1-जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक जिला कार्यालय नैनीताल में संपन्न हुई। आपको बता दें बैठक में जिलाधिकारी ने चिन्हित नदियों और जल स्रोतों के संरक्षण और उनको पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से उनकी साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में कही भी सार्वजनिक भूमि में अवैध डंपिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए | यदि जिले में कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर डंपिंग साईट्स बनती है तो उसकी जिम्मेदारी उस विभाग के विभागाध्यक्ष की होगी जिसकी वो भूमि है। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी नगर निकायों को नाली सफाई कार्यों का सत्यापन अधिकारियों के माध्यम से करवाने और इसके लिए 30 जिला स्तरीय अधिकारियों को चिन्हित करने और प्रत्येक अधिकारी को 02-02 वार्ड की नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए। वहीं नगर पालिका ईओ को नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली नालियों ,सड़कों और सड़कों पर बनी कलमठों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। बता दें इस बैठक में डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी, डीएफओ तराई पूर्वी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, उपजिलाधिकारी विपिन चन्द्र पन्त, उप आयुक्त नगर निगम तुषार सैनी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
2-
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को नैनीताल जिले के दौरे पर आ रहे हैं | उनका भावली स्थित कैंचीधाम में बाब नीब करौली आश्रम में दर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको देखते हुए नैनीताल पुलिस ने रूट डाईवर्जन प्लान जारी किया है | ये डायवर्जन प्लान 30 मई सुबह 09:00 बजे से उपराष्ट्रपति की वापसी तक लागू रहेगा | चलिए नजर डालते हैं इस रूट डायवर्जन पर –
1- रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर RTO होते हुए हनुमान मन्दिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे |
2- बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से RTO रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से वाया कालाढुंगी होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे |
3-चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुए शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से RTO रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से वाया कालाढुंगी अपने गन्तव्य को जायेगे।
उपराष्ट्रपति की लैडिंग से 15 मिनट पहले नैनीताल बैंक तिराहा से अमृतपुर मोड़ तक जीरो जोन की कार्यवाही की जायेगी। जीरो जोन की कार्यवाही के समय रोडवेज की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर, लालडांट से पनचक्की को ओर आने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर और चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को थाना काठगोदाम पर रोका जाएगा |
3-
प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को ऋषिकेश स्थित यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस एवं ट्रांजिट कैम्प पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
आपको बात दें चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रतिष्ठित आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी की सहायता लेने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए । वहीं भविष्य में श्रद्धालुओं की निरन्तर बढ़ती संख्या के समाधान के लिए मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा से सम्बन्धित जिलाधिकारियों को नए ठहराव स्थलों को चिहिन्त करने के साथ ही वहाँ पर पार्किंग स्थलों को विकसित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही धनराशि भी जारी कर दी जाएगी। बता दें इस बैठक में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून, टिहरी और ददूसरे बड़े अधिकारी मौजूद रहे |
4-
राज्य मे चल रही भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है | आपको बता दें मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है | साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की बात भी सामने आई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है |