हल्द्वानी गोलीकांड में मारे गए अधिवक्ता के परिजनों का बड़ा बयान, जानिए क्या ?

हल्द्वानी में रामलीला के दौरान अधिवक्ता को गोली मारने की घटना को लेकर उमेश नैनवाल के परिजनों का बयान सामने आया है।

हल्द्वानी गोलीकांड में मारे गए अधिवक्ता के परिजनों का बड़ा बयान, जानिए क्या ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में रामलीला (Ramlila) के दौरान अधिवक्ता को गोली मारने की घटना को लेकर उमेश नैनवाल (Umesh Nainwal) के परिजनों का बयान सामने आया है। परिजनों ने कहा है कि उमेश कराडों की जमीन को बचाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन रिश्ते का भाई दिनेश इस जमीन को हाथ से नहीं निकलने देना चाहता था |

       करीब 18 बीघा जमीन को उसने कब्जाने का प्रयास किया था जिसका मृतक उमेश नैनवल विरोध करते आ रहे थे। बता दे इसकी शिकायत उन्होंने CM पोर्टल (CM Portal) और जिलाधिकारी को भी की थी और इस बात के पूरे सबूत उनके पास हैं। उन्होंने इस विवादित भूमि को सरकारी भूमि में निहित करने के लिए तमाम प्रयास किए थे जिस बात से दिनेश उनसे रंजिश रखने लगा और उसने उमेश को रास्ते से हटाने के लिए गोली मार दी। साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि लोग उमेश के बारे में गलत तथ्य प्रस्तुत कर रहें |

JJN News Adverties
JJN News Adverties