नैनीताल जिले में ssp प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है | इसी के तहत हल्द्वानी शहर में भी पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों को
नैनीताल(nainital) जिले में ssp प्रहलाद नारायण मीणा(Prahlad Narayan Meena) के नेतृत्व में लंबे समय से फरार(absconding) चल रहे अपराधियों(criminals) की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है | इसी के तहत हल्द्वानी शहर में भी पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी(raid) कर रही है | आपको बता दें बीते दिन इस अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura) थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(Neeraj Bhakuni) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं से सम्बंधित मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों(the accused) को गिरफ्तार किया | पुलिस टीम ने इन अभियुक्तों को चोरगलिया रोड(Chorgaliya Road) के पास से गिरफ्तार किया |
बता दें गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में बनभूलपूरा के रहने वाले रिजवान(Rizwan) ,शाहनबाज और काठगोदाम(Kathgodam) का रहने मोहम्मद शादाब(Mohammad Shadab) शामिल हैं | वहीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अलावा उप निरीक्षक मनोज यादव(Manoj Yadav) और मुन्ना सिह शामिल रहे |