हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी ,आईटीआई गैंग का सरगना और साथी गिरफ्तार 

नुमाइश में चाकू और तलवारबाजी करने वाले आईटीआई गैंग के सरगना और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी ,आईटीआई गैंग का सरगना और साथी गिरफ्तार 
JJN News Adverties

नुमाइश में चाकू और तलवारबाजी करने वाले आईटीआई गैंग(ITI Gang) के सरगना और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ में गैंग के पांच और सदस्यों के नाम के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है |

आपको बता दें हल्द्वानी के एमबी इंटर(MB Inter) ट्रस्ट के ग्राउंड में लगी नुमाइश में बीती 20 जुलाई को जमकर अराजकता हुई थी। पार्किंग (Parking) में शुल्क को लेकर हुए विवाद में पार्किंग के ठेकेदार आईटीआई गैंग के सरगना देवेंद्र बिष्ट और  दूसरे गुट के बीच चाकू और तलवार चली, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश और लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि जांच में आईटीआई गैंग के सरगना देवेंद्र बिष्ट, राजा महेश्वरी, नवीन मेहरा, देवेंद्र बोरा, करन मेहरा, ऊधमसिंह नगर के सिमरन सिंह और आशुतोष का नाम सामने आया है 

JJN News Adverties
JJN News Adverties