Lalkuan police has got a big success, the police has arrested a smuggler with 60 pouches of raw liquor.
लालकुआं(laalkuan) पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है ,पुलिस ने 60 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है | नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए हैं |
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र (SP City Haldwani Prakash Chandra) के दिशा निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश चंद्र फर्त्याल (Incharge Inspector Lalkuan Dinesh Chandra Fartyal) के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने के लिए बीते चेकिंग अभियान चलाया था | उसी दौरान बेरीपड़ाव गोला गेट (Beripadav Gola Gate) के पास से पुलिस ने मनोज सिंह थापा को 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया |