Big news is coming out regarding Haldwani violence. Uttarakhand Police has arrested Abdul Moeed, son of Master Mind Abdul Malik, from Delhi in connection with the violence in Banbhulpura, Haldwani
हल्द्वानी हिंसा(Haldwani violence) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड अब्दुल मालिक (Master Mind Abdul Malik) के बेटे अब्दुल मोईद (Abdul Moeed) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल मोईद हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था। अब्दुल मोईद के खिलाफ लुकआउट नोटिस(look out notice) जारी किया गया था और इसके साथ ही उसका पोस्टर भी लगाए गए थे |
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने हिंसा से जुड़े उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें गठित की है , जो देश के अलग-अलग राज्यों में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। इन्ही टीमों में से एक टीम को सफलता हासिल हुई है और अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।