हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण में सिर्फ दुकानें, जिला विकास प्राधिकरण की पार्किंग, सरकारी अस्पताल और स्टेडियम समेत होलिका ग्राउंड ही नहीं बल्कि कालू सिद्ध बाबा का मंदिर भी हटाए जाना लगभग तय है हालांकि
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण(road widening) में सिर्फ दुकानें, जिला विकास प्राधिकरण की पार्किंग, सरकारी अस्पताल(government hospital) और स्टेडियम(stadium) समेत होलिका ग्राउंड(Holika Ground) ही नहीं बल्कि कालू सिद्ध बाबा(Kalu Siddh Baba) का मंदिर भी हटाए जाना लगभग तय है हालांकि मंदिर के विस्थापन(displacement) के लिए स्थान के चयन पर सहमति नहीं बनी है। इधर, नगर निगम(Municipal council) ने दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। 16 जनवरी के बाद दुकानें तोड़ने का अभियान शुरू हो जाएगा।
आपको बता दे कि मंगल पड़ाव(Mangal padhw) से बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसमें सड़क के बीचोबीच दोनों तरफ 12-12 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। इसको लेकर लोनिवि ने दोनों तरफ ध्वस्तीकरण के चिह्न भी लगा दिए हैं। मंगल पड़ाव से बस अड्डे तक 14 नगर निगम और 53 निजी दुकानें(53 private shops), सुलभ शौचालय, दो सरकारी अस्पताल, स्टेडियम, एक सरकारी पार्किंग(government parking) भी ध्वस्तीकरण(demolition) के दायरे में आ रही हैं।
इस मामले में नगर निगम अब तक 75 नोटिस जारी(75 notices issued) कर चुका है। अब कालाढूंगी चौराहे(Kaladhungi Crossing) स्थित कालू सिद्ध मंदिर का भी हटाया जाना लगभग तय माना जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए इस मंदिर को विस्थापित किया जाएगा। मामला धार्मिक(matter religious) होने की वजह से पुलिस-प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंदिर को विस्थापित करने के लिए मंदिर परिसर के पास में ही जमीन खोजी गई है हालांकि अभी मंदिर समिति से बात करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।