हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग में शामिल चारों मेडिकल और एक नर्सिंग छात्र पर अर्थ दंड के साथ सभी मेडिकल छात्रों को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज(Government Medical College) में हुई रैगिंग को लेकर शनिवार को एंटी रैंगिंग कमेटी(Anti Ragging Committee) ने बैठक की। रैगिंग(ragging) में शामिल चारों मेडिकल और एक नर्सिंग छात्र पर अर्थ दंड के साथ सभी मेडिकल छात्रों को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कमेटी ने 2019 बैच के मेडिकल छात्र पर 30 हजार का जुर्माना(Fine) लगा कर उसको हास्टिल से निष्कासित करने के साथ ही 15 दिन की इंटर्नशिप(internship) को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा रैंगिंग में साथ रहे बाकी इंटर्न छात्र, जिसमे 2020 बैच के और पीजी के छात्र को 25-25 हजार का आर्थिक दंड(financial penalty) लगाने के साथ ही हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है। इसमे रैगिंग में शामिल एक नर्सिंग के छात्र को 25 हजार का जुर्माना लगाया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी(Principal Dr. Arun Joshi) ने बताया कि सभी छात्रों को आर्थिक दंड 8 मार्च तक जमा करना है। इसके अलावा पांचों छात्रों के परिजनों से शपथ पत्र लिया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस और सीनियर फैकल्टी मौजूद रहे।