महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और पूर्व गृहमंत्री पं.गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पूरे प्रदेश में आज धूमधाम से मनाई जा रही है |
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom Fighter) ,उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और पूर्व गृहमंत्री पं.गोविन्द बल्लभ पंत (Former Home Minister Pt. Govind Ballabh Pant) की जयंती पूरे प्रदेश में आज धूमधाम से मनाई जा रही है |
इसी क्रम में हल्द्वानी के तिकोनिया (Tikoniya) स्थित पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम से मनाई गई ,जहां मुख्य अथिति के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया | इस दौरान अजय भट्ट ने पं. गोविन्द बल्लभ पंत को देशभक्त, समाजसेवी और कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि पं.गोविन्द बल्लभ पंत ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगारी प्रथा और जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त इन बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई साथ ही उन्होंने कहा कि ये हम सब का सौभाग्य है कि वो हमारे राज्य में जन्मे थे |