हल्द्वानी में आज उपजिलाअधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए अमित मौर्य हत्याकांड में इंसाफ मांग रहे परिजनों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है
हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में आज उपजिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री (Chief Minister) को ज्ञापन देते हुए बीते दिनों गौलापार क्षेत्र में हुए अमित मौर्य हत्याकांड में इंसाफ मांग रहे परिजनों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई किए जाने की मांग की है, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले में खुलासा ठीक तरीके से नहीं किया है और परिजन आज भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं , उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए नैनीताल जिले के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई (action) की मांग की है।