नगर निगम मेयर पदों के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें देहरादून और हल्द्वानी को लेकर सबकी नजरें टिकी थी।
Haldwani News:- नगर निगम मेयर(municipal mayor) पदों के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें देहरादून और हल्द्वानी को लेकर सबकी नजरें टिकी थी। बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए इस बार देहरादून से सुनील उनियाल गामा की बजाय युवा सौरभ थपलियाल(Saurabh Thapliyal) को प्रत्याशी बनाया | वहीं हल्द्वानी से भी दो बार के मेयर जोगिंदर रौतेला(Joginder Rautela) की जगह इस बार गजराज बिष्ट को मैदान में उतारा गया है |बता दें भाजपा ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी। उसके बाद देर रात शेष 5 नगर निगमों के लिए भी कैंडिडेट घोषित कर दिए। इस सूची में देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है , हल्द्वानी से गजराज बिष्ट(Haldwani to Gajraj Bisht) को प्रत्याशी बनाया गया है , जबकि ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल और काशीपुर से दीपक बाली को प्रत्याशी बनाया गया है।