Chhattisgarh Naxal Encounter: गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद, एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 19 नक्सली मारे गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि अभी और शव मिल सकते हैं। वहीं, नक्सली भी रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं।

Chhattisgarh Naxal Encounter: गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद, एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर
JJN News Adverties

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 19 नक्सली (Naxalite) मारे गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि अभी और शव मिल सकते हैं। वहीं नक्सली भी रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं।

सोमवार शाम से सुरक्षाबलों ने मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान 19 नक्सलियों के शव मिले। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल (Special Zonal) कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज एक करोड़, तो गुड्डू 25 लाख रुपए का इनामी था। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था | इसी तरह 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties