कालाढूंगी के पवलगढ़ - बैलपडाव मोटर मार्ग में सुबह करीब छ बजे चलती जिप्सी में आग लग गई ।
moving gypsy caught fire; कालाढूंगी(Kaladhungi) के पवलगढ़ - बैलपडाव(Pawalgarh - Bailpadao) मोटर मार्ग में सुबह करीब छ बजे चलती जिप्सी में आग(Fire) लग गई , जिसका विडिओ भी सामने आया है ,
अज्ञात कारणों के चलते अचानक जिप्सी में आग लग गई , वहीं गनीमत इस बात की रही कि जिप्सी में मौजूद सभी पर्यटक सुरक्षित है , जानकारी के मुताबिक सभी पर्यटक सीतावनी जौन से जंगल सफारी(jungle safari) करके वापस लौट रहे थे , तभी अचानक जिप्सी में आग लग गई , इस घटना के सामने आए विडिओ में आप देख सकते है कि किस तरह पर्यटक और मौके पर मौजूद लोग जिप्सी में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है , लेकिन आग के विकराल होने के कारण जिप्सी चंद मिनटों में ही खाक हो गई , हालाकी इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई , जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया , वहीं आग कैसे लगी अभी तक इसकी कोई साफ जानकारी नहीं मिल पाई है ,