हल्द्वानी से पकड़ा गया RTO का रिश्वतखोर अधिकारी..रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

हल्द्वानी की विजिलेंस की टीम ने बीते दिन एक भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की है | पुलिस ने आरोपी को 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए देवलचौड़ चौराहा से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है |

हल्द्वानी से पकड़ा गया RTO का रिश्वतखोर अधिकारी..रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) की विजिलेंस टीम(Vigilance team) ने बीते दिन एक भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की है , बता दे पूरा मामला एक शिकायत से शुरू हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान(Vigilance Establishment) में शिकायत की थी कि उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी,जिसके बाद  गाड़ी की R.C कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय(RTO Office) रूद्रपुर(Rudrapur) के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी(Administrative Officer Bhaskaranand Joshi) ने आरसी(R.C) बनाने के एवज में 4000/- रूपये की मांग की । लेकिन वो रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसने उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए शिकायत की।

 

जिसके बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी मे गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। जिसमे विजिलेंस टीम(Vigilance team) ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये की रिश्वत लेते हुए देवलचौड़ चौराहा(Dewalchaur Chauraha) हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।वही अभी आरोपी से पूछताछ जारी है।वही पूरे प्रकरण में अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । साथ ही इस पूरे मामले मे निदेशक सतर्कता डॉ वी० मुरूगेशन(Director Vigilance Dr V. Murugage) ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties