हल्द्वानी में चला बुलडोजर अतिक्रमणकारियो में मची दहशत

हल्द्वानी में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया और एक एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई

हल्द्वानी में चला बुलडोजर अतिक्रमणकारियो में मची दहशत
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में मलिक के बगीचे(Malik ka bagicha) में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम(Municipal council) की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण(Encroachment) को तोड़ा गया और एक एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई | यही नहीं नगर निगम ने इस कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया |

इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay), सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) और थाना बनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी(Banbhulpura incharge Neeraj Bhakuni) की ओर से संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की गई | अतिक्रमण मुक्त इस जमीन पर नगर निगम ने अपना कब्जा ले लिया है | वहीं जमीन के बगल में एक मदरसा और मस्जिद भी बना हुआ है, जिसके पेपर चेक किए जा रहे हैं। वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मलिक का बगीचा जहां पर स्थानीय लोगों की ओर से अवैध अतिक्रमण किया गया था, उसे तोड़ा गया है और नगर निगम ने इस पर कब्जा ले लिया है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties