22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने नए मंदिर में विराजने जा रहे हैं इसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने ने हल्द्वानी से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है |
Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी हर भारतीय के लिए वो ऐतिहासिक तारीख है जिस दिन अयोध्या(Ayodhya) में रामलला(Ramlala) अपने नए मंदिर में विराजने जा रहे हैं और ऐसे मे कुमाऊं के हजारों लोग भी इस पल का गवाह बनने की तैयारी में जुटे हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम(Uttarakhand Transport Corporation) ने भी हल्द्वानी(Haldwani) से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले हल्द्वानी से अभी तक सिर्फ लखनऊ(Lucknow) के लिए ही बस सेवा(Bus service) संचालित होती थी। लेकिन 22 जनवरी को नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से अयोध्या का महत्व कई गुना बढ़ गया है |
ऐसे मे देशभर से लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए रोडवेज ने भी हल्द्वानी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दे दी है । बृहस्पतिवार रात से ये सेवा शुरू कर दी गई है इसके बारे में जानकारी देते हुए काठगोदाम डिपो(Kathgodam Depot) के ARM आलोक बनवाल(ARM Alok Banwal) ने बताया कि ये बस पहले लखनऊ तक चलती थी लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए अब इसे अयोध्या तक ले जाने का फैसला लिया गया है । बता दे ये बस रात 8.30 बजे हल्द्वानी से रवाना होगी और बरेली, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।वहीं वापसी के समय अयोध्या से शाम 3:30 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही 532 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया 745 रुपये निर्धारित किया गया है।