हल्द्वानी पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी ने नगर निगम में मेयर से मुलाकात करते हुए नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों पर संपत्ति कर लगाए जाने का विरोध किया।
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर (transport city) के कारोबारी ने नगर निगम में मेयर से मुलाकात करते हुए नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों पर संपत्ति कर (property tax) लगाए जाने का विरोध किया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी ने कहा कि गोला नदी में खनन की मंदी और बागेश्वर खड़िया खनन बंद हो जाने से ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों का धंधा पूरी तरह मंदा पड़ा हुआ है ऐसे में उनके ऊपर संपत्ति कर लगाना अन्याय साबित होगा। इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन (Transport Municipal Traders Association) द्वारा मेयर गजराज बिष्ट (Mayor Gajraj Bisht) से मुलाकात कर संपत्ति कर न लगाए जाने की मांग की है।